Agra. बुधवार देर रात को अज्ञात चोरों ने पशुपालक शेर सिंह के बाड़े में धावा बोला। अज्ञात पशु चोर हथियारों के बल पर बेखौफ होकर दो भैंसों को चुराकर ले गए। पशुओं के चोरी होने की जानकारी होने पर पशुपालक ने शोर मचाया तो अज्ञात चोरों ने सीधे फायर कर दिए और भैंसों को लेकर फरार हो गए। पुलिस को जानकारी होने पर भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे पशुपालक काफी व्यथित हैं।
यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मधु नगर का है। मधु नगर में शेर सिंह का भैंस का बड़ा है। बीती रात अज्ञात पशु चोरों ने हथियारों के बल पर दो भैंसों को चुरा कर ले गए।
पीड़ित पशु पालक का कहना है कि बीती रात पशु चोरों ने एक भैंस को अपने वाहन में चढ़ाया लेकिन दूसरी भैंस को खोलकर ले जाने के दौरान आवाज हुई जिससे वह जाग गए। पशुओं के चोरी होने की जानकारी होने पर उन्होंने शोर मचाया तो परिवार के बाकी सदस्य घर के बाहर आए। लोगों को देखकर पशु चोरों ने उन पर सीधे फायर करना शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज से सभी लोग दहशत में आ गए और छुप गए और पशु चोर आसानी से दो भैंसों को चुरा कर ले गए। पशु चोरों का पीछा किया गया तो पशु चोर सेवला पर मिल गए। गाड़ी का पीछा करते हुए वह रोहता तक पहुंच गए, वहां उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों को चोरों की सूचना दी तो पुलिस कर्मियों ने पशु चोरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया बल्कि उनकी गाड़ी के पीछे ही चलते रहे। रोहता से पशु चोरों ने अपनी गाड़ी बरौली अहीर की तरफ मोड़ दी और कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो कर फरार हो गए।
पीड़ित पशु पालक ने बताया कि पीछा करने के दौरान पशु चोरों ने रास्ते में उनके ऊपर तकरीबन आधा दर्जन फायर किए थे जिसमें उनकी किसी तरह से जान बच गई। पीड़ित ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर पुलिस उचित कार्रवाई करती तो पशु चोरों को पकड़ा जा सकता था