Home » घोड़े की लात से मासूम की हुई मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

घोड़े की लात से मासूम की हुई मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

by pawan sharma

आगरा। जगनेर रोड स्थित मलपुरा क्षेत्र के कस्बा धनौली की चांद विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक घोड़े ने घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहे मासूम को लात मार दी। इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी होते ही मौके पर परिजन पहुँच गए। वे उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित परिजनो और क्षेत्रीय लोगों ने शव को आगरा जगनेर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की सूचना पर मलपुरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता को घोड़ा मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा धनौली स्थित चांद विहार कॉलोनी की है। इस क्षेत्र के रहने वाला यासीन मजदूरी करता है। वह मंगलवार सुबह घर से मजदूरी करने के लिए गया था। सुबह नो बजे उसका 6 वर्षीय पुत्र इरफान घर के बाहर खेल रहा था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों में बताया कि दो घोड़े आपस में लडते लडते इरफान के पास आ गए। एक घोडे ने इरफान में लात मार दी। इससे उसकी चीख निकल गई। वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। इरफान की चीखने की आवाज सुनकर रूबीना घर के अंदर से दौडकर बाहर आई। मौके पर लोगों की भीड भी जमा हो गई। घटना की जानकारी होते ही यासीन भी घर आ गया। परिजन इरफान को लेकर निजी अस्पताल गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इरफान की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने आगरा जगनेर रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एसओ मलपुरा विजय कुमार थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए। पुलिस ने परिजनो को जाम खोलने के लिए कहा। इस पर गुस्साए परिजनो की पुलिस से नोकझोक हो गई। परिजनो ने कहा कि घोडा मालिक निक्की पुत्र राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद ही वे जाम को खोलेगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर तहसीलदार सदर भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने और घोड़ा मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष मलपुरा विजय कुमार ने बताया है कि म्रतक के पिता यासीन की तहरीर पर घोडा मालिक निक्की पुत्र राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment