Home » अफगानिस्तान में गुरुद्वारा से निशान साहिब हटाये जाने से नाराज़ सिक्ख समाज ने केंद्र सरकार से की ये मांग

अफगानिस्तान में गुरुद्वारा से निशान साहिब हटाये जाने से नाराज़ सिक्ख समाज ने केंद्र सरकार से की ये मांग

by admin
Angry over the removal of Nishan Sahib from Gurdwara in Afghanistan, Sikh society made this demand from the central government

Agra. अफगानिस्तान में श्री गुरुनानक देव जी के एतिहासिक गुरुद्वारे से निशान साहिब एवं इस्लामिक देशों में विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों की तोड़ फोड़ किये जाने से व्यथित सिक्ख समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी से मुलाकात की और संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर डॉ प्रभाकांत अवस्थी को सौंपा।

सिख समाज ने इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की है कि वो इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठवाये जिससे ऐसी शक्तियां जो अशांति फैलाने का काम कर रही हैं वो विश्व पटल पर बेनक़ाब हो सके। इस प्रकार की घटनाओं के रोकने पर नाकाम होने वाले देशों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और उनका संयुक्त रूप से बहिष्कार किया जाए।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सूचना मिली कि गुरुद्वारे में निशान साहिब वापिस लगाया जा रहा है और तालिबान के कुछ अफसर और लड़ाके गुरुद्वारे पहुंचे थे। उन्होंने तुरंत निशान साहिब को वापस रखने का आदेश दिया है। इस पर समाज ने खुशी भी जाहिर की लेकिन आक्रोश भी व्यक्त किया और सरकार से मांग की गई कि किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल की तोड़फोड़ किए जाने पर सख्त रवैया अपनाया जाए।

Angry over the removal of Nishan Sahib from Gurdwara in Afghanistan, Sikh society made this demand from the central government

इस दौरान एडीएम सिटी ने कहा कि समाज की भावना को ऊपर अवगत करा दिया जायेगा। सरकार विदेशों में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।

ज्ञापन देने वालों में ग्रंथी हरबस सिंह, कंवल दीप सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, मास्टर गुरनाम सिंह, नरेंद्र सिंह लालिया, सुरेंद्र सिंह सलूजा, बॉबी आनंद, बंटी ओबरॉय, वात्सल्य उपाध्याय, अरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles