Home » कांग्रेस एमएलए के ‘रेप का मजा लो’ बयान से आक्रोश, उठने लगी इस्तीफे की मांग

कांग्रेस एमएलए के ‘रेप का मजा लो’ बयान से आक्रोश, उठने लगी इस्तीफे की मांग

by admin
Anger over Congress MLA's 'enjoy rape' statement, demand for resignation started rising

कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार की विवादित टिप्पणी के बाद राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है। एक के बाद एक नेताओं के बयान का सिलसिला शुरू हो गया हैं। साथ ही देश के लोगों में भी इस बयान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। हर कोई इस बयान पर सार्वजनिक माफी और विधायक के इस्तीफे की मांग कर रहा है। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक पर सवाल खड़े किए हैं।

आपको बता दें कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने महिलाओं के साथ रेप को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में कहा, ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो’ उनकी इस विवादित टिप्पणी की कई नेताओं ने निंदा की है। इस विवाद पर टिप्पणी के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है और विधायक के इस्तीफे की मांग को लेकर सार्वजनिक माफी की मांग की जा रही है।

प्रियंका गांधी पर भी सवाल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है, उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है। कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’, तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस विधायक के इस्तीफे की मांग पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने भी की निंदा

कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खरगे ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। मलिलकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। वो वरिष्ठ नेताओं में से हैं। उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये समझ नहीं आ रहा है। अब उन्हें इस गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने माफी मांगी है। लेकिन इस तरह की बातें कतई नहीं करनी चाहिए।

महिला आयोग ने की एफआईआर कराने की मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने बोलीं, ‘एमएलए कुमार ने हंसते हुए कहा कि जब रेप हो रहा हो, तो लेट के मजे लेने चाहिए! ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी को कोई हक नही बनता कि वो विधानसभा में बैठे। मेरी अपील है कर्नाटक सरकार से इस आदमी पर FIR दर्ज कर अरेस्ट करो, विधानसभा से बर्खास्त करो और वीआईपी सिक्योरिटी छीनो।

Related Articles