Home » रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

by admin
An Indian student died in shelling during the Russo-Ukraine war, the Ministry of External Affairs confirmed

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में छठवें दिन एक भारतीय छात्र की मौत की जानकारी सामने आ रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदम बागची ने बताया कि खारकीव में रूसी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि, ‘हमारा मंत्रालय मृत छात्र के परिवार से संपर्क में हैं। हम परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’

मृतक छात्र की पहचान कर्नाटक के रहने वाले नवीन के तौर पर हुई है। नवीन के दोस्तों का कहना है कि यह घटना तब हुई, जब वे ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे ताकि वह पश्चिमी सीमा पर पहुंच सकें। भारतीय छात्रों की ओर से दूतावास से मदद की गुहार लगाई गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से भी छात्र की मौत की पुष्टि की गई है।

Related Articles