Home » आजादी का अमृत महोत्सव : ओरछा से सैकड़ों किमी का सफर कर आगरा पहुंचे बीएसएफ जवान

आजादी का अमृत महोत्सव : ओरछा से सैकड़ों किमी का सफर कर आगरा पहुंचे बीएसएफ जवान

by admin
Amrit Festival of Independence: BSF jawans reached Agra after traveling hundreds of km from Orchha

Agra. आ़जादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अकादमी टेकनपुर के जवानों की साइकिल रैली आगरा पहुँची। 455 किलोमीटर की यात्रा पर निकली साईकल रैली ओरछा से शुरू हुयी जिसने आज रविवार को करीब 11:00 बजे आगरा में प्रवेश किया। इस साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में जवान शामिल थे जो साइकिल चलाते हुए दिल्ली राजघाट पहुंचेंगे।

आपको बताते चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव को सीमा सुरक्षा बल बिहार सोला के साथ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया है। यह रैली 23 सितंबर से ओरछा से शुरू हुई जो 2 अक्टूबर को राजघाट पर जाकर समाप्त होगी। साइकिल रैली की पहली टुकड़ी को ओरछा स्थित सातार तट (चन्द्रशेखर आ़जाद स्मारक) से निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने एसपी तुषार कान्त विद्यार्थी व एसडीएम एसके अहिरवार की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यहाँ से 1 ऑफिसर, 4 एसओ व 10 अन्य कार्मिकों सहित 15 सदस्यीय दल झाँसी पहुँचा। यहाँ से साइकिल यात्रियों दल दतिया के लिये प्रस्थान कर गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली में भाग लेकर सीमा सुरक्षा बल के जवान काफी उत्साहित नजर आए। साइकिल चलाने के दौरान ही उन्होंने बताया कि यह रैली ओरछा से शुरू हुई है जो 2 अक्टूबर को राजघाट पर जाकर समाप्त होगी। इस दौरान लगातार साइकिल चलाई जा रही हैं और जहां पर पड़ाव होता है वहां पर थोड़ी देर के लिए विश्राम भी किया जा रहा है। इस रैली के माध्यम से सभी को आजादी के प्यार से रूबरू कराने के साथ-साथ उसके मायने भी समझाने हैं।

Related Articles