Home » रेल संचालन शुरू होने पर गुलज़ार हुए स्टेशन, रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए सभी इंतजाम

रेल संचालन शुरू होने पर गुलज़ार हुए स्टेशन, रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए सभी इंतजाम

by admin

आगरा। एक जून से रेलवे के द्वारा ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया गया है। 200 ट्रेनें पटरी पर दौड़ाई गई है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, धौलपुर, मथुरा जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों के आने के बाद हलचल बढ़ गयी है। ट्रेनों के संचालन को लेकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर तमाम इंतजाम रेलवे के द्वारा किए गए है।

जनसम्पर्क अधिकारी आगरा मंडल एस.के श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन से जो यात्री उतर रहे है उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सभी को स्टेशन के बाहर पहुंचाया गया। आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरीके से अपने काम में एहतियात के साथ जुटी रही। आरपीएफ जीआरपी और रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोरोना प्रूफ किया गया था, साथ ही विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए है। आगरा मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के जहाँ जहाँ स्टॉपेज है, वहाँ सावधानी बरती जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से यात्रियों को बैठाया जा रहा है।

आगरा कैंट स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्री बेहद खुश नजर आए। यात्रियों का कहना था कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी यात्रा के दौरान नहीं हुई। रेलवे की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ही सभी को सीट उपलब्ध कराई गई।

लंबे समय बाद ट्रेनो के संचालन शुरू होने के बाद स्टेशन भी गुलजार नजर आया। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कुली भी दिखाई दिए। कुलियों से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि ट्रेनो के संचालन शुरु होने से वो काफी खुश है और वो सभी अपने काम पर लौटे हैं।

ट्रेनों के संचालन शुरू होने और लॉक डाउन खुलने पर स्टेशन के बाहर बसों का इंतजाम किया गया था, साथ ही ऑटो टैक्सी चालक बैटरी रिक्शा चालक भी सवारियों के इंतजार में मौजूद थे। सिटी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सभी को बैठाया गया। एक बस में केवल 20 सवारियों को ही स्थान दिया गया। बस  कंडक्टर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर हलचल तो बड़ी है लेकिन पुरानी रौनक अभी वापस नहीं लौटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे।

Related Articles