Home » समस्त धर्म गुरुओं ने कोविड-19 टीका लगवा कर दिया सन्देश, ‘भय मुक्त होकर लगवाएं टीका’

समस्त धर्म गुरुओं ने कोविड-19 टीका लगवा कर दिया सन्देश, ‘भय मुक्त होकर लगवाएं टीका’

by admin
All religious gurus have given Kovid-19 vaccine the message, 'Get rid of fear free vaccine'

वैक्सीन से भ्रमित या डरने वालों के लिये ताजनगरी के विभिन्न धर्मों के गुरु मिसाल बने। सोमवार को कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए साकेत कॉलोनी, शाहगंज स्थित केंद्र पर पहुंच कर सर्व धर्म गुरुओं ने न केवल वैक्सीन लगवाई वरन् लोगों को भय रहित हो वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। विश्व भर में भारतीय वैक्सीन की चर्चा है, ऐसे में हमें भी अपनी स्वास्थय के अनुरूप टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

मनकामेश्वर महन्त योगेश पुरी ने कहा कोरोना काल में चिकित्सकों का भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रही है। अब वे वैक्सीनेशन के माध्यम से हमें कोरोना से सुरक्षित बना रहे हैं। हमें भी भय मुक्त होकर टीका लगवाना चाहिए।

मौलाना रियासत अली ने कहा कि इस्लाम धर्म में स्वास्थ्य की चिंता के बारे में बताया है और हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि भारत से विदेशों में वैक्सीन जा रही ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन करवा रहे हैं। यदि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।

डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिसे मौका मिल रहा है, वह वैक्सीन जरूर लगवाए। निदेशक डा. अनुपमा शर्मा ने कहा कि कोरोना ने जिंदगी बदल दी है, लोग अब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। यह सुखद है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतनी हैं, जिससे संक्रमण से बच सकें।

फ़ादर मून लाजरस, भंते ज्ञान रत्न, ग्रंथी टीटू सिंह, मठ प्रशासक हरिहर पुरी आदि प्रमुख लोगों ने भी कोरोना का टीका लगाया। इस दौरान शांति दूत बंटी ग्रोवर, संदेश जैन, रवि नारंग, निक्की बंसल आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles