Home » कोरोना के चलते फिर बंद हुए ताज़महल सहित समस्त स्मारक, पर्यटन से जुड़े लोग होंगे प्रभावित

कोरोना के चलते फिर बंद हुए ताज़महल सहित समस्त स्मारक, पर्यटन से जुड़े लोग होंगे प्रभावित

by admin
All monuments including Taj Mahal will remain closed till May 31, orders issued

Agra. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर ऐतिहासिक स्मारकों के दरवाजे बंद हो गए है। ताजमहल समेत देशभर के सभी एएसआई स्मारक एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। इसको लेकर संस्कृति मंत्रालय ने गुरुवार शाम आदेश भी जारी कर दिया। इसके तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे। इससे पहले कोरोना की पहली लहर में ताजमहल कोरोना के कारण 188 दिन तक बंद रहा था।

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर संस्कृति विभाग ने एहतियातन तौर पर देश भर की ऐतिहासिक स्मारकों को 15 मई तक बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उस समय आया है जब सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बच्चों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने के लिए संस्कृति मंत्रालय की ओर से आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के बाद देश के प्रमुख स्मारकों में ताजमहल, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, अजंता एलोरा की गुफाओं समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

All monuments, including the Taj Mahal, which were closed again due to Corona, will be affected by tourism

कोरोना वायरस के कारण दूसरी बार ताजमहल बंद किया गया है। साल 2020 में 17 मार्च से 21 सितंबर तक ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारक बंद रहे थे। आगरा में पहली बार ताजमहल समेत सभी संरक्षित स्मारक इतने लंबे समय तक बंद रहे। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर स्मारकों को बंद करने का आदेश जारी हो गया। ऐसे में आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े चार लाख लोगों को फिर से रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है।

Related Articles