Home » संजलि के इंसाफ के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

संजलि के इंसाफ के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

by pawan sharma

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संजलि की आत्मा की शांति के लिए प्राथना करते हुए और जल्द से जल्द इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाला। सेंट जोंस कॉलेज से शुरू होते हुए कैंडल मार्च हरीपर्वत होते हुए शहीद स्मारक पहुँची। बीते दिनों शहर के अंदर पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के चलते छात्राओं और महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ सभी ने एकत्रित होकर बेहतर और सुरक्षित माहौल की गुहार की।

विनम्र श्रद्धांजलि देतीं छात्राएं
                                        अभाविप के  महानगर  मंत्री ललित शर्मा ने सरकार और पुलिस प्रशासन से माँग की महिलाओं और छत्राओं को सुरक्षा की स्थिति जल्द ही सुधारी जानी चाहिए और यह समाज और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अच्छा माहौल बनाने का कार्य करें। इस दौरान सपना भदौरिया, पारुल शाक्य, श्रेया चौधरी, आस्था, मोनिका, कुनाल दिवाकर, अनुग्रह अवस्थी, चंद्रजीत, अखिल, हरजीत, उपदेश, रजत, शुभम, आकाश,तेजेन्द्र, शिवालय, कनिष्क, आयुष आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment