Agra. अचानक से ही आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान भारी संख्या में पहुँच गए। जीआरपी ने बेरिकेडिंग कर दी। बीडीएस की टीम दो लावारिस बैग को चेक करने लगी। यह नजारा देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। काफी देर छानबीन चली लेकिन बैग से कुछ नहीं मिला। जैसे ही लोगों को पता चला कि यह मॉकड्रिल है तो सभी ने राहत की सांस ली।
लखनऊ में आतंकियों को पकड़े जाने के बाद से आईबी ने ट्रेनों और स्टेशनों पर हमले को लेकर सभी को आगाह किया है। इसी को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को कंट्रोल रूम को स्टेशन पर दो लावारिस बैग की सूचना मिली जिस पर जीआरपी व आरपीएफ भारी संख्या में पहुँच गयी। बीडीएस के साथ श्वान दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। बेरिकेडिंग कर यात्रियों को दूर हटाया गया। इसके बाद संदिग्ध बैग और टिफिन को चेक किया गया दोनों वस्तु में कुछ नहीं मिला।
जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस समय मुख्यालय से हाई अलर्ट मिला हुआ है। आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।