Home » स्वतंत्रता दिवस के चलते आगरा आने वाली सभी ट्रेनों व स्टेशनों पर जारी अलर्ट, सुरक्षा का कड़ा पहरा

स्वतंत्रता दिवस के चलते आगरा आने वाली सभी ट्रेनों व स्टेशनों पर जारी अलर्ट, सुरक्षा का कड़ा पहरा

by admin
Alert issued on all trains and stations coming to Agra due to Independence Day, tight security guard

Agra. स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ ने कमर कस ली है। इस दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए आरपीएफ कमांडेंट पी के पांडा ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सभी स्टेशन पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्टेशनों पर सुरक्षा व्यस्था को कड़ा किया गया है तो वहीं ट्रेनों में तैनात सचल दल को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ कमांडेंट का कहना है कि मुख्यालय से मिले निर्देशों को अमली जामा पहनाया गया है। स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जाएगी, भारी संख्या में स्टेशनों पर आरपीएफ बल तैनात रहेगा जिससे असामाजिक तत्व में कानून का डर बना रहे। सुरक्षा में लापरवाही व कोताही बरतने पर अधिनस्थों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

स्टेशन व ट्रेनो में बढ़ी सुरक्षा –

आरपीएफ कमांडेंट पी के पांडा का कहना है कि आगरा रेल मंडल के प्रमुख स्टेशन जैसे आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, मथुरा, कोसीकलां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। ट्रेनो में सचल दल को सक्रिय रहने के निर्देश के साथ संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उससे तुरंत पूछताछ किये जाने के आदेश दिए गए हैं। यात्रियों से भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की जा रही है। स्टेशन पर आने वाले यात्री को मेटल डिडेक्टर से होकर गुजरना होगा। सामान भी बिना जांच के अंदर नही जाएगा।

तीसरी आंख से रखी जा रही नजर –

सभी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी दुरुस्त किये गए है। उनके माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी। लगातार सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये जा रहे है। स्टेशन पर काम करने वाले कुली व वेंडरों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कुली और वेंडर हर किसी के टच में रहते है इसलिए उनसे संदिग्धों की आसानी से सूचना मिल सकती है। कुली व वेंडरों को हर संदिग्ध पर नजर रखने और उसकी सूचना देने को कहा गया है।

Related Articles