Home आगरा लग्ज़री गाड़ी चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का एक शातिर गिरफ़्तार

लग्ज़री गाड़ी चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का एक शातिर गिरफ़्तार

by admin

Agra. लग्जरी गाड़ी चुराकर अन्य राज्यों में बेचने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के एक शातिर सदस्य को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर चोर की निशानदेही पर पुलिस ने पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लग्जरी कार बरामद की है जो बिहार के साथ अन्य कई राज्यों में चलाई जा रही थी। पुलिस इन लग्जरी कारों को भी कब्जे में ले रही है तो वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि इन चोरी की गई कारों से शराब की अवैध तस्करी भी की जाती थी। पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है

प्रदीप भदौरिया गैंग से जुड़ा है शातिर

थाना हरीपर्वत पुलिस ने करीब 1 साल पहले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के प्रमुख प्रदीप भदौरिया गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार पुलिस इस वाहन चोर गैंग के सदस्यों की धरपकड़ में जुट गई थी। लगभग 10 से 15 दिन पहले आगरा पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव शर्मा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजीव शर्मा से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह और उसके गैंग के अन्य सदस्य आगरा से लग्जरी कार चोरी किया करते थे और इसे बिहार ले जाते थे। जहां पर अखिलेश उर्फ लड्डू को गाड़ी बेच दिया करते थे।

पकड़े गए शातिर चोर अखिलेश ने पुलिस को बताया कि वह इन गाड़ियों से अवैध शराब की तस्करी करा करता था। जब यह गाड़ी पकड़ी जाती थी तो वह लोग फरार हो जाते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोर ने बताया कि जो गाड़ियां उनके पास चोरी होकर आती थी वह उनका चेसिस नंबर और प्लेट नंबर चेंज कर देते थे। जब उनकी गाड़ी कहीं पकड़ जाती थी तो वह माल समेत गाड़ी छोड़कर फरार हो जाते थे।

डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि आगरा से प्रदीप भदोरिया गैंग के सदस्यों द्वारा जो गाड़ियां चोरी की गई हैं। उनमें से कई गाड़ियां आबकारी विभाग के चेक पोस्ट और कई थानों में सीज मिली हैं। जिन्हें पुलिस आगरा लेकर आएगी।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: