बिलासपुर से अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन में सफर कर रहे एयर फोर्स के एक जवान ने अपनी कारवाइन से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में मौजूद यात्रियो में अफरा तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी रेलवे विभाग को दी गयी। ट्रैन के आगरा कैंट पहुँचने पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने शव को स्टेशन पर उतारा और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जीआरपी ने मृतक के पास से मिले आइडेंटी कार्ड के माध्यम से मृतक की शिनाख्त बी वेंकटेश वायुसेना के जवान के रूप में की। जीआरपी ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों और वायुसेना को दे दी है।
ट्रैन में मौजूद लोगों ने बताया कि घटना दोपहर की है। मृतक एच 1 बोगी मे ऊपर वाली सीट पर बैठा हुआ था। धौलपुर से निकलने के बाद आगरा कैंट के बीच मे इस जवान ने अपने आप को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सभी लोग अंदर की ओर भागे और देखा युवक लहूलुहान पड़ा हुआ है जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना की जानकारी होने पर एयरफोर्स के अधिकारी भी आगरा कैंट पहुँच गए और इस संबंध में कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिलाया। बताया जाता है कि मृतक एयरफोर्स का जवान हलवारा पंजाब एयरफोर्स का सामान जमा करके वापस लौट रहा था।
जीआरपी आगरा कैंट इंसेक्टर ने बताया कि मृतक आंध्र प्रदेश का रहने वाला है जिसका नाम बी वेंकटेश है। यह जवान वायुसेना के जवान था जो इस समय हलवारा में तैनात था। यह घटना धौलपुर से आगरा के बीच की है। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को दे दी है। कानूनी कार्यवाही कर जवान के शव के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। जवान ने आने आप को ट्रेन में गोली मारकर आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है।