Home » अग्रवाल महासभा करेगी 250 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत

अग्रवाल महासभा करेगी 250 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत

by pawan sharma

महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में 13 अक्टूबर को आयोजित होगा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह

आगरा। अग्रवाल महासभा महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में 250 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगी। जिसमें विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के टॉपर विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न क्षेत्र के प्रोफेशनल विद्यार्थी भी शामिल होंगे। वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के समाज के सम्मानित दम्पति को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी लोहामंडी महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित अग्रवाल महासभा की बैठक में संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल ने दी। बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 250 से अधिक समाज के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सदस्यों द्वारा समाज के उत्थान व विकास के लिए दिए गयेे सुझावों पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कौशल किशोर सिंघल, कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार अग्रवाल, फूलचंद बंसल, डॉ. मंजू अग्रवाल, सुरेश चंद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, नीरज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र बंसल, अशोक गुप्ता, हरिओम गोयल, छोटेलाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, उमेश गोयल, कुलवंत मित्तल, बृजेश अग्रवाल, संत कुमार मंगल, निखिल गर्ग, शैलेन्द्र बंसल, शशि गोयल आदि उपस्थित थीं।

मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत होने के लिए यहां जमा करें अंक प्रमाण पत्र
1 नीरज डेरी मदिया कटरा।
2 अंकुर प्रिंटर, जीवन फार्मेसी के सामने बेलनगंज।
3 एसबी कम्प्यूटर, निहाल कॉम्पलैक्स के सामने, बोदला सितन्दरा रोड।
4 कृष्ण मुरारीलाल गोयल स्टोन कम्पनी, अलबतिया रोड।
5 जीवन लाल मित्तल, बी 650 कमला नगर।
6 अग्रोहा धाम, सेवला।
7 कैलाश मेडिकल स्टोर, डॉ. विजय कटियाल, जयपुर हाउस।

Related Articles

Leave a Comment