Home » द हैलमेट लघु फ़िल्म हुई लांच, हेलमेट पहनने के प्रति किया जाएगा जागरूक

द हैलमेट लघु फ़िल्म हुई लांच, हेलमेट पहनने के प्रति किया जाएगा जागरूक

by pawan sharma

आगरा। शहरवासियों को हेलमेट लगाने के प्रति वर्षों से जागरुक बना रहे सेवा आगरा के संस्थापक मुरारी लाल गोयल ने हेलमेट के इस अभियान को गति देने के लिए एक लघु फिल्म द हैलमेट का निर्माण कराया है। इस फिल्म को शहर के निर्देशक सोनवीर सिंह ने अपने सानिध्य में तैयार किया है।

शुक्रवार को लघु फिल्म द हैलमेट को लांच किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस फ़िल्म को लांच कर शहर को समर्पित किया। इस लघु फ़िल्म द हैलमेट में निर्देशक ने हैलमेट की उपयोगिता और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनने के दुष्परिणामों को दर्शाया गया है।

निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म को स्कूलों के साथ-साथ शहर के अन्य स्थानों पर चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक बनाया जाएगा।

सेवा आगरा के संस्था मुरारी लाल गोयल का कहना है कि विगत कई वर्षों से वह हेलमेट लगाने के प्रति दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक बना रहे हैं जिसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी हाथ लगी है। उनका कहना है कि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि दो पहिया वाहन की चालक की दुर्घटना में मौत हुई है और मौत का कारण सिर में गहरी चोट लगना था। अगर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के वाहन चलाएं तो सिर को सुरक्षित बना सकता है जिससे उनकी अकाल मृत्यु नहीं होगी। इसी सोच के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई थी।

सेवा आगरा की संस्थापिका सुमन गोयल का कहना था कि आज युवा वर्ग शान शौकत के कारण हेलमेट नहीं लगाता जिसके दुष्परिणाम सामने देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल संस्था के पदाधिकारियों को उम्मीद है कि इस लघु फिल्म के माध्यम से इस अभियान में गति मिलेगी और समाज और दुपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना शुरू कर देंगे।

Related Articles

Leave a Comment