Home » आगरा के राज्यमंत्री का अखिलेश संग फोटो हुआ वायरल, फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ का आरोप

आगरा के राज्यमंत्री का अखिलेश संग फोटो हुआ वायरल, फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ का आरोप

by admin
Agra's MoS photo with Akhilesh goes viral, alleging tampering with photos

आगरा। उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान के बीच दल बदलने का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा के राज्य मंत्री का फोटो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। राज्य मंत्री ने इसे एक साजिश बताया है और कहा कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सदर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। अगर तहरीर दी जाएगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

डॉक्टर जी एस धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं। आगरा की छावनी सीट से विधायक हैं। बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर राज्यमंत्री जीएस धर्मेश का फोटो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ वायरल हुआ। राज्य मंत्री जीएस धर्मेश को जब मामले की जानकारी हुई तो राज्य मंत्री ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। फोटो के साथ छेड़खानी कर उसे वायरल किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

बताते चलें कि तुषार कुशवाह नामक युवक ने फेसबुक पर यह फोटो पोस्ट किया था। इस मामले में थाना प्रभारी सदर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles