• अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
• ब्रज की मण्डली ने फूलों की होली और राधा-कृष्ण की भक्ति के रंग बिखेरे
आगरा। राधा-कृष्ण की भक्ति और होली की मस्ती। हर तरफ होली उत्सव की खुशिया बिखरी थीं। माथे पर चंदन और उड़ता गुलाल। अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा संतराम कृष्ण महाविद्यालय में आज होली उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ब्रज की मण्डली ने जहां फूलों की होली से राधा-कृष्ण की भक्ति के रंग बिखेरे वहीं मयूर नृत्य और राधा कृष्ण के स्वरूपों ने मानों कार्यक्रम स्थल को ब्रज मण्डल में उपस्तिथि का एहसास करा दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ किरन चंद अग्रवाल, अतुल गोयल, शुभम बंसल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। संस्थापक ताराचंद मित्तल व मार्गदर्शक वी के अग्रवाल ने सभी सदस्यों व अतिथियों का स्वागत किया। समिति के सदस्यों संग ब्रज मण्डली के राधा-कृष्ण स्वरूपों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से होली की मस्ती और उमंग में हर किसी को डुबो दिया। सभी सदस्यों का स्वागत माथे पर चंदन लगाकर किया। समिति की महिला व पुरुष इकाई के कार्यकर्ताओं, अतिथियों व समीक्षकों का सिर पर पगड़ी, शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया। संचालन नूतन अग्रवाल व रमन अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष कुमार गोयल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, अमित ग्वाला, रवि अग्रवाल, दिनेश चंद सिंघल, पंकज अग्रवाल, समीर नाथ अग्रवाल, सचिन मित्तल, मनीष अग्रवाल, राजेश प्रकाश मित्तल, राहुल सिंघल, महिला इकाई की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, रितु गोयल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।