आगरा। जुमे की नमाज को लेकर एसएसपी ने जारी किए निर्देश। एसपी देहात को बनाया नोडल अधिकारी।
जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे प्रदेश में एतिहयात बरती जा रही है। इसी कड़ी में जनपद आगरा में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने भी जनपद भर की पुलिस के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुई भीड़ का पुलिस से आमना-सामना हुआ था। कई जिलों में पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं भी सामने आई थी। जिसको देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट है।
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने जुमे की नमाज को देखते हुए क्षेत्राधिकारी और थानेदारों को लगातार गश्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
एसपी देहात सोमेंद्र मीणा को नोडल ऑफीसर बनाया गया है। सोमेंद्र मीणा का कहना है कि लोगों से अपील की जा रही है शांति व्यवस्था बनाए रखें। सभी धर्म गुरुओं से भी पुलिस ने संवाद कर लिया है और सोशल मीडिया पर भी आगरा पुलिस लगातार नजर रखे हुए हैं।