Home आगरा आगरा ने जीती माथुर वैश्य स्पोर्ट्स लीग-2022 की ट्रॉफी, अन्य खेल विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत

आगरा ने जीती माथुर वैश्य स्पोर्ट्स लीग-2022 की ट्रॉफी, अन्य खेल विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत

by admin

आगरा। केन्द्रीय युवादल द्वारा तीन दिवसीय माथुर वैश्य स्पोर्ट्स लीग 2022 में आज क्रिकेट की ट्राफी आगरा ने अपने नाम दर्ज कराई। वहीं बैडमिंटन में फिरोजाबाद और शतरंज में आगरा आगे रहा। आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में आज स्पोर्ट्स गीत के समापन समारोह में सभी विजेता टीम व प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रघुनाथ प्रसाद गुप्ता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आगरा और फिरोजाबाद के बीच आज क्रिकेट का फाइनल था। जिसमें आगरा के कप्तान मोहन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। 9 विकेट के साथ 20 ओवर में फिरोजाबाद ने आगरा टीम के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा। जिसे आगरा की टीम ने 18 ओवर में ही पूरा कर लिया। आगरा की टीम के आयूष को मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बेटमैन, सुमित को बेस्ट बॉलर व मोहित को बेस्ट फील्डर का खिताब मिला।

वहीं, बैडमिंटन के अंडर 18 के महिला वर्ग में फिरोजाबाद की सृष्टि प्रथम और दूसरे स्थान पर आगरा की तनिष्का, पुरुष वर्ग में फतेहाबाद के मयंक प्रथम और दूसरे स्थान पर पूर्वांचल के संकल्प रहे। सीनियर वर्ग के महिला वर्ग में फिरोजाबाद की उमा प्रथम, फतेहाबाद की रुचि दूसरे स्थान पर व पुरुष वर्ग में फिरोजाबाद के अभिनव प्रथम और फतेहाबाद के रौनक दूसरे स्थान पर रहे।

जबकि शतरंग की प्रतियोगिता में आगरा के पार्थ व अतुल को प्रथम व दूसरे और फतेहाबाद के अथर्व को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर रेस में अंडर 18 महिला वर्ग में राजस्थान की ओझल, फोराजाबाद की तान्या, फतेहाबाद की मान्या, पुरुष वर्ग में आगरा के ध्रुव, जॉन्टी, फतेहाबाद के शौर्य, 200 मीटर की रेस में आगरा की कृतिका गुप्ता, फिरोजाबाद की रिया, आगरा की राशि, पुरुष वर्ग में फतेहाबाद के सागर, राजस्थान के आर्यन, फिरोजाबाद के अंश, 400 मीटर रेस में पिनाहट की प्रीति, आगरा की तनिष्का, फिरोजाबाद की सृष्टि, पुरुष वर्ग में फतेहाबाद के आर्यन, आगरा के तोषान्त, गुजरात के ध्येय का पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय युवादल अध्यक्ष आकांश मैरोठिया, संरक्षक आदित्य गुप्ता, वरदान, प्रियकान्त, अतुल गुप्ता, राजीव गुप्ता, कल्पना दास, सुरेन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: