Home » आगरा में थ्री व्हीकल के लिए सिर्फ 6 रुट निर्धारित, लाल रंग के ऑटो संचालन पर रोक

आगरा में थ्री व्हीकल के लिए सिर्फ 6 रुट निर्धारित, लाल रंग के ऑटो संचालन पर रोक

by admin

आगरा. 04.01.2024. जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय के सभाकक्ष में आगरा सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम ताजमहल के आस-पास विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें फसाड डेवलपमेंट के कार्य तथा मेट्रो निर्माण के बाद सड़कों का रीस्टोर, जिसमें मेट्रो निर्माण से फुटपाथ, बैरिकेडिंग हेतु बचे कम स्थान, जिससे ट्रैफिक समस्या पर विचार किया गया। बैठक में एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण से पूर्व एमजी रोड पर लगे टाइल्स, रेलिंग इत्यादि सामान का उचित उचित उपयोग करने हेतु शहर के किसी एक रोड का डेवलपमेंट प्लान बनाकर मैटेरियल के रीयूज व सौन्दर्यीकरण में प्रयोग करने हेतु नगरायुक्त को निर्देश दिए।

हटेंगे अवैध अतिक्रमण-टीन शेड

बैठक में मेट्रो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एमजी रोड पर मेट्रो कार्य के पूर्ण होने के उपरांत लैण्डस्केप, फुटपाथ, बैरिकेडिंग, वेडिंग जोन इत्यादि पूर्व की तरह रीस्टोर करने हेतु मेट्रो प्लान में शामिल करने तथा एडीए व पीडब्ल्यूडी को मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर में सड़क के किनारे लगे अवैध तम्बू व दुकान तथा अतिक्रमण हटाने, रोड व फुटपाथ पर सोने वालों को रेनबसेरा में व्यवस्थित करने, हरीपर्वत से कलेक्ट्रेट तक दुकानों के बाहर लगे लोहे के टीन सेड हटाने के निर्देश दिए। बैठक में यमुना किनारा रोड से अतिक्रमण व अव्यवस्थित टीनशेड को हटाये जाने, बेलनगंज, किनारी बाजार, दरेसी इत्यादि शहर के पुराने बाजार की इमारतों का विभिन्न रंगों से सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

गंदगी फैलाने वाले पशुपालनों पर कसेगा शिकंजा

बैठक में सार्वजनिक भूमि, फुटपाथ व डिवाइडरों पर पशुपालन, उपले व गोबर आदि से अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रभावी अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। अवैध कालोनियों पर कार्यवाही करने, नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान सिस्टम को और प्रभावी बनाने, शहर के दीवालों पर थीम पेंटिंग तथा यमुना घाटों का सौन्दर्यीकरण करने हेतु नगर निगम को निर्देश दिए।
बैठक में आगरा कैंट व फोर्ट रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डां पर उच्च स्तर की साफ सफाई तथा रैनबसेरा बनाने के निर्देश दिए।

ट्रैफिक सुधार को ऑटो रुट निर्धारित

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार हेतु 20 चौराहों को चिन्हित कर प्रभावी ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने, लाल रंग के ऑटो को शहर में प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगाने तथा थ्री व्हीलर वाहनों के रूट चिन्हित करने के निर्देश दिए। एसीपी ट्रैफिक अरीव अहमद ने बताया कि थ्री व्हीलर हेतु 06 रूट चिन्हित कर लिये गये हैं, इन निर्धारित रूट के अलावा अन्य मार्गों पर थ्री व्हीलर नहीं चलेंगे। बैठक में आवारा पशु मंकी व डॉग को पकड़ने हेतु कैटल कैचर का उपयोग करने, सभी होटलों के फ्रंट डेवलप करने, विभिन्न बंद पड़े मॉल की खण्डहर भवनों को उनके मालिकों से बात कर सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए गये।

बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, सीडीओ ए. मनिकंडन, एडीए वीसी चर्चित गौड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह सहित जनपद के संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment