आगरा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगरा आ रहे है। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगरा आगमन 23 फरवरी को तय हुआ है। कांग्रेस महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी होंगे।
जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि कांग्रेस महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 फरवरी को ट्रेन से आगरा आ रहे है। आगरा कैंट से कांग्रेस महासचिव प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर के साथ सीधे कहरई गांव शहीद कौशल के घर पहुँचेंगे। जहाँ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया शहीद की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे और शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाये भी व्यक्त करेंगे। जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि कांग्रेस महासचिव पश्चमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने उनके निज निवास जा रहे है इसी कड़ी में वो शहीद कौशल के आवास पर पहुँच रहे है।