आगरा। अक्सर कहा जाता है कि चुनाव के समय नेताओं को जनता की याद आती है। काफी हद तक इसमें सच्चाई देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और छावनी विधानसभा प्रत्याशी जीएस धर्मेश का भी कुछ ऐसा ही हाल है। अपने क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे राज्यमंत्री का लोगों ने जमकर विरोध किया। लोगों का कहना था कि “रोड नहीं तो वोट नहीं।” इससे पहले भी राज्य मंत्री के विरोध के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
आगरा की छावनी विधानसभा से विधायक जी एस धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री है। इस बार भी उन्हें भाजपा ने प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। सोशल मीडिया पर राज्यमंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वोट मांगने के दौरान जनता ने कड़ा विरोध करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। यह ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें राज्यमंत्री के कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
वहीं क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद राज्य मंत्री पहली बार वोट मांगने आ रहे हैं। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास नहीं किया है। महीनों तक लोगों को धरना प्रदर्शन तक करना पड़ा, फिर भी रोड नहीं बनी है। कई कॉलोनियों ने इस बार विकास कार्य न होने के चलते चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान किया है।