Home » प्रत्याशी रवि भारद्वाज का 80 हजार घरों तक पहुंचने का लक्ष्य, ‘सर्व समाज को बसपा से जोड़ने की होगी कोशिश’

प्रत्याशी रवि भारद्वाज का 80 हजार घरों तक पहुंचने का लक्ष्य, ‘सर्व समाज को बसपा से जोड़ने की होगी कोशिश’

by admin
Candidate Ravi Bhardwaj aims to reach 80 thousand houses, 'Efforts will be made to connect all society with BSP'

आगरा। बहुजन समाज पार्टी, 88-आगरा दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने कार्यालय का उद्घाटन कर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। बसपा के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी रणनीति की विसात बिछाना आरंभ कर दिया है। पूर्व विधायक भी इस रणनीति में अपने अनुभव शामिल कर रहे हैं। दक्षिण विधानसभा के हर घर तक बसपा की नीतियों को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। रवि भारद्वाज का जोशीला स्वागत कर स्थानीय लोगों ने शुभकामनाएं दीं।

परिवर्तन चाहती है जनता

पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने कार्यालय उद्घाटन के दौरान कहा कि आज का वोटर जागरूक है। वह जानता है कि सही वोट कहां देना है, बस उसको समझाना होगा। हमारा प्रयास रहेगा कि दक्षिण विधानसभा के हर घर तक रवि भारद्वाज की बात पहुंच सके। जनता परिवर्तन चाहती है बसपा सर्व समाज के लिए काम करती है इसलिए सर्व समाज को जोड़ने की कोशिश करेंगे। चुनावी रणनीति में वह अपने पुराने अनुभवों को भी शामिल करेंगे।

95 फीसदी मतदान पर जोर

मुख्य सेक्टर प्रभारी रामनरेश कर्दम ने कहा कि दक्षिण की विधानसभा को विधायक के रुप में एक जनसेवक मिलने जा रहा है। जिन्होंने नगर निगम की सरकारी नौकरी छोड़कर जनता की सेवा करने का प्रण लिया है। गरीब बस्तियों में काम को प्राथमिकता दी जाएगी। बहन बेटियों की आबरू को सुरक्षित किया जाएगा। दस साल पुराने इतिहास को दोहराना होगा। प्रयास रहेगा कि 95 फ़ीसदी मतदान हो सके। सभी वक्ताओं ने रवि भारद्वाज को विजयी बनाने की अपील की।

सबका रखा जाएगा मान

बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा की जनता का पूरा मान सम्मान रखा जाएगा। सभी को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। हर व्यक्ति से सीधा संवाद करने का प्रयास किया जाए। एक जन सेवक के रूप में जनता के सुख दुख में साथ रहने का वादा किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान संतोष आनंद, रविंद्र पारस, जिलाध्यक्ष धीरज बघेल, जिला उपाध्यक्ष संदीप मुखरैया, महानगर अध्यक्ष कामरान अहमद सहित बसपा की तमाम नेता गण उपस्थित रहे।

Related Articles