Home » Agra : कोरोना संक्रमित मौत की संख्या बढ़ी, कुल 13 नए केस आने के बाद कोरोना की संख्या पहुंची 348

Agra : कोरोना संक्रमित मौत की संख्या बढ़ी, कुल 13 नए केस आने के बाद कोरोना की संख्या पहुंची 348

by admin

आगरा। आगरा में 1 दिन की राहत के बाद आज शुक्रवार को कुल 13 नए केस आने के बाद कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 348 पहुंच गया है। वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती हुए 54 साल के कारोबारी की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, जांच रिपोर्ट में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या 7 हो गयी है। जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन को परेशान कर देने वाली खबर आई है, क्योंकि आगरा पुलिस लाइन की मैस में तैनात सिपाही फॉलोवर कोरोना पॉजिटिव पाया है। वह रोजाना लगभग 150 सिपाहियों को सुबह-शाम खाना बनाकर खिलाता था।

बताते चलें कि शुक्रवार शाम तक आगरा डीएम पीएन सिंह ने छह नए कोरोना मरीज की पुष्टि की थी लेकिन देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव के सात और नए केस आए है। इस तरह आज शुक्रवार को कुल 13 नए केस आने के बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 348 पहुंच गया है। वहीं सदर निवासी 54 साल के कारोबारी की एसएन में इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच रिपोर्ट का इंतजार करने के चलते उनके शव को वहीं सुरक्षित रखा गया। बाद में रिपोर्ट में मृतक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

मोती कटरा क्षेत्र में किराना की दुकान चलाने वाले 48 साल के कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि अभी तक तीन सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें न्यू आगरा क्षेत्र के दो सब्जी विक्रेता हैं। वहीं फव्वारा दवा बाजार के एक और दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कर्मयोगी कमला नगर क्षेत्र के निवासी हैं। उनकी दुकान पर काम करने वाले 7 लोगों में करोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा एसएन मेडिकल कॉलेज के एक नर्स और एक वार्ड बॉय भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं।

Related Articles