Home » आगरा एसएन का अमानवीय चेहरा आया सामने, कैंसर महिला मरीज को चूहों ने किया जख़्मी, वीडियो वायरल

आगरा एसएन का अमानवीय चेहरा आया सामने, कैंसर महिला मरीज को चूहों ने किया जख़्मी, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। आगरा के एसएन अस्पताल की हैरान करने वाली तस्वीर व वीडियो सामने आई है जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और अस्पताल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिये हैं। एसएन अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी के लिए भर्ती हुई एक महिला मरीज के पैर के अंगूठे को चूहे ने बुरी तरह काट लिया। चूहों ने मरीज के पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया लेकिन इस घटना को एसएन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया है। पीड़ित ने इस घटना की वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है और एसएन का अमानवीय चेहरा सभी के सामने ला दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो लोहामंडी निवासी जितेंद्र खंडेलवाल की है। इस वीडियो के माध्यम से पीड़ित ने अपनी व्यथा को सभी के सामने रखा है। पीड़ित जितेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि उनकी पत्नी साक्षी को कैंसर है। साक्षी को कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन करवानी थी। आगरा के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय गुप्ता निवासी न्यू आगरा ने ऑनलाइन फीस भी ले ली फिर भी नहीं देखा जबकि इलाज भी उनका ही चल रहा था। किसी तरह आगरा के एसएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया वहाँ भी 26 अप्रैल से आज तक सिर्फ एक ही बार उनकी सिकाई हुई और फिर किसी डॉक्टर ने देखा तक नहीं जबकि मरीज की कोरोना टैस्ट भी नेगेटिव है।

पीड़ित का कहना है कि इसी बीच उनकी पत्नी साक्षी को चूहों ने किस कदर काटा है कि पत्नी का पैर लहूलुहान हो गया। इस दौरान एसएन प्रशासन न मरीज पर ध्यान दे रहा है और न ही उनकी समस्याओं पर।

Related Articles