Home » आगरा : सांसद इलेवन बनाम डीएम इलेवन के बीच खेला गया T-20 मैत्री मैच, 7 विकेट से इस टीम ने जीता मैच

आगरा : सांसद इलेवन बनाम डीएम इलेवन के बीच खेला गया T-20 मैत्री मैच, 7 विकेट से इस टीम ने जीता मैच

by admin
Agra: T20 friendly match played between MP XI vs DM XI, this team won the match by 7 wickets

आगरा। कैप्टन अनेक सिंह मेमोरियल क्रिकेट क्लब कुबेर पुर में सांसद इलेवन बनाम डीएम इलेवन के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैत्री मैच खेला गया। सांसद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डीएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाए। जिसमे डीएम प्रभु एन सिंह ने 8, राजवीर ने 27 व मंगल सिंह ने 17 रन बनाए।

विपक्षी टीम से गेंदबाजी में शेखर, गौरव राजावत, सुशील ने 1-1 विकेट लिए। टीम कप्तान व सांसद एसपी सिंह बघेल ने शानदार फील्डिंग कर एक रन आउट किया। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई सांसद इलेवन टीम ने 17 ओवर में 127 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। जिसमें बल्लेबाज शेखर ने 39, विष्णु ठाकुर ने 12, गौरव शर्मा ने ताबड़तोड़ नाबाद 29 व एसपी सिंह बघेल ने नाबाद 6 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में मंगल सिंह ने 2 विकेट लिए।

इस दौरान विधायक रामप्रताप चौहान ने हरफनमौला प्रदर्शन कर गेंदबाजी, बैटिंग, फील्डिंग के साथ साथ शानदार कमेंट्री की। मैन ऑफ द मैच शेखर रहे। मुख्यातिथि समाजसेविका व भाजपा नेत्री मधु बघेल ने पुरुस्कार वितरण कर सांसद इलेवन के कप्तान प्रो. एसपी सिंह बघेल को विजयी ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान ब्रजेश सिकरवार, प्रदीप शर्मा, दिगम्बर धाकरे, एमडी अमित किशोर, नवीन गौतम, दीपक ढल, गौरव बंसल, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles