Home » मलपुरा में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आगरा एसएसपी हुए सख़्त, रिश्तेदार की खोज में पुलिस

मलपुरा में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आगरा एसएसपी हुए सख़्त, रिश्तेदार की खोज में पुलिस

by admin
This order of Agra SSP increased the trouble of policemen, salary may stop, know why

Agra. थाना मलपुरा के मिढ़ाकुर क्षेत्र में पांच साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर एसएसपी आगरा सख्त नजर आ रहे हैं। एसएसपी की ओर से पुलिस के आला अधिकारियों को आरोपी के जल्द से जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही 5 टीमों को भी लगाया गया है जिससे इस पूरे मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।

एसएसपी आगरा के अनुसार आरोपी की धरपकड़ और इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। मासूम के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले में रिश्तेदारी में आए एक युवक पर शक है, जिसकी धरपकड़ तेज कर दी गई है उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले पर आगे कुछ कहा जा सकता है।

गमछे से गहराया रिश्तेदार पर शक

बताया जाता है कि जहां मासूम का शव मिला था, उसी खेत में एक गमछा मिला था। इसके आधार पर जब पूछताछ की गई जांच पड़ताल की गई तो उन लोगों ने बताया कि यह गमछा शादी समारोह में भाग लेने आए एक रिश्तेदार युवक का था। पुलिस ने शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी। इसमें रिश्तेदार के गले में गमछा नजर आ रहा है जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया है।

आरोपी युवक का फोन है बंद

जिस युवक पर शक जाहिर हुआ है वह घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सारे प्रयास तेज कर दिए हैं, फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है तो वहीं उसके परिजनों से भी वार्ता कर उसकी लोकेशन तलाश की जा रही है। इतना ही नहीं रिश्तेदारी में भी पूछताछ की जा रही है।

यह थी घटना

मासूम बालिका शादी समारोह में भाग लेने आई थी और रात के करीब 12 बजे तक उसे डीजे पर डांस करता हुआ देखा गया था लेकिन उसके बाद मासूम दिखाई नहीं दी। सुबह भी मासूम का कोई पता न चलने पर परिजनों को चिंता हुई और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई मासूम के ना मिलने पर पुलिस भी हरकत में आई और उसकी खोजबीन शुरू की तो एक सरसो के खेत में घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर उसका शव मिला।
पुलिस जब खेत में पहुंची तो बालिका का हेयर बेंड पड़ा मिला। इसके बाद सैंडल पड़ी थीं। कुछ दूरी पर ही सरसों के बीच छिपाया गया शव भी मिल गया। शव के पास ही एक सफेद रंग का गमछा भी पड़ा था। पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को दूर कर दिया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। पुलिस को गमछे से ही महत्वपूर्ण सुराग मिला। इससे पहले पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट गया है। मां का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं पिता भी समझ नहीं पा रहा कि आखिरकार उसकी बच्ची के साथ ऐसा क्यों हुआ। पीड़ित परिवार ने पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है तो वहीं इस घटना के बाद गांव में भी आक्रोश पनप रहा है।

Related Articles