Home » नोएडा में घोटाला सामने आने के बाद आगरा एसएसपी हुए सख़्त, होगी होमगार्डों की ड्यूटी की जांच

नोएडा में घोटाला सामने आने के बाद आगरा एसएसपी हुए सख़्त, होगी होमगार्डों की ड्यूटी की जांच

by admin

आगरा। नोएडा में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने और वेतनमान में घपले की खबर आने के बाद आगरा के एसएसपी बबलू कुमार हरकत में आ गए हैं। कहीं आगरा में भी होमगार्डों की ड्यूटी लगाने और उनके वेतनमान में घोटाला तो नहीं हो रहा है। इस बात का संज्ञान लेते हुए एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने तत्काल जांच किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आगरा में 1500 होमगार्डो की जांच तीन एडिशनल एसपी करेंगे।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार कहते हैं कि अभी हाल ही में आगरा में कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है। मगर फिर भी नोएडा के बाद आगरा में भी होमगार्डों की ड्यूटी लगाने और वेतनमान के नाम पर घोटाला ना हो इसकी जांच शुरू करा दी गई है।

आपको बताते चलें कि नोएडा में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के नाम पर और वेतन के नाम पर घोटाले की खबर सामने आई है जिसे डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह ने संज्ञान लिया है। नोएडा के बाद अब आगरा एसएसपी बबलू कुमार आगरा में भी होमगार्डों की ड्यूटी लगाने और वेतन निकाले जाने पर जांच करा रहे हैं।

फिलहाल आगरा में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने और वेतन निकाले जाने का घपला सामने नहीं आया है। मगर नोएडा में इस तरीके की खबर चलने के बाद एसएसपी आगरा पहले से ही इस मामले की जांच करा कर निष्पक्षता जानना चाहते हैं।

Related Articles