620
आगरा में कोरोना वायसर का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना काल में योद्धा बन कर उभरे आगरा एसएसपी बबलू कुमार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत पर एसएसपी बबलू कुमार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसएसपी बबलू कुमार ने उपचार के लिए अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। अपने साथ-साथ एसएसपी बबलू कुमार ने अपने परिवार का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया है।
बताया जाता है कि एसएसपी बबलू कुमार की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही हैं। उनके संपर्क में आने के बाद डीएम कंपाउंड में जिलाधिकारी ने भी खुद को 48 घंटे के लिए होम क्वारंटीन कर लिया है।