आगरा। भारतीय रेल मुख्य निष्पादन संकेतक सूचकांक (केपीआई) सूची में आगरा रेल मंडल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। भारतीय रेल सुरक्षित, आरामदायक, सस्ती यात्री सेवा के साथ साथ तेजगति सुविधा युक्त और मूल्य प्रतिस्पर्धी माल यातायात पर जटिल इंटरडिपेंडेंट और ढेर सारे प्रदर्शन मापदंडों की निगरानी के लिए मुख्य निष्पादन संकेतक सूचकांक तैयार करता है।
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे रेलवे बोर्ड केपीआई अवधारणा के तहत रेलवे बोर्ड और संबंधित जोनल रेलवे के बीच पारस्परिक रूप से सहमत परफॉर्मेंस इंडिकेटर के आधार पर रेटिंग करता है। केपीआई के महत्वपूर्ण घटक यात्री सेवा और माल परिवहन को ग्राहकों के लिए एक सुखद अनुभव बनाने के समग्र उद्देश्यों के साथ तैयार किया गया है। इनमें संरक्षण कार्य के तहत मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग का उन्मूलन, मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग का इंटरलॉकिंग, ट्रैक नवीनीकरण का काम, बिजनेस और वित्तीय प्रदर्शन के तहत कुल राजस्व, विविध आय, प्रारंभिक माल लोडिंग, प्रारंभिक यात्री यातायात शामिल है। इसके अलावा मोबिलिटी थ्रूपुट और कैपेसिटी यूटिलाइजेशन के अंतर्गत ट्रेनों का औसत इंटरचेंज, एनटीकेएम, वैगन टर्न अराउंड, स्थाई गति प्रतिबंध को हटाना, ट्रेनों की औसत गति शामिल है।
ऐसेट विश्वसनीय के तहत सिग्नल फेल्योर की संख्या, रेल फेल्योर की संख्या, इलेक्ट्रिक लोको की संख्या, डीजल लोको फेल्योर की संख्या, ओएचई फेल्योर की संख्या और कोच डिटैचमेंट शामिल है। मेल एक्सप्रेस की समयबद्ध परफॉर्मेंस को भी केपीआई सूचकांक में शामिल किया गया है। इस वर्ष भारतीय रेलवे पर सभी 68 डिवीजन के केपीआई स्कोर द्वारा बहुत बारीकी से मॉनिटर किया गया। इसमें आगरा रेल मंडल ने बाजी मारते हुए पूरे देश में 89.9 प्रतिशत स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया है।
इस सूचकांक में इलाहाबाद मंडल ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। आगरा रेल मंडल के शानदार प्रदर्शन पर डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है।