Home » रेलवे टिकट की कालाबाज़ारी करने वाले दो शातिर गिरफ़्तार

रेलवे टिकट की कालाबाज़ारी करने वाले दो शातिर गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी करके रेलवे विभाग के राजस्व को लाखों रुपये की क्षति पहुँचाने वाले शातिर युवक रेलवे पुलिस की रडार पर चल रहे है। रेलवे पुलिस को अपने इस अभियान में सफलता हाथ लग रही है। गुरुवार को रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को हिरासत में लिया जो अवैध रूप से टिकट बनाकर यात्रियो को उपलव्ध कराकर रेलवे को चूना लगा रहे थे।

पहला मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के सोरों कटरा का है। रेलवे पुलिस ने एमआईजी कोठी नंबर 16 में संचालित यूनिक कंप्यूटर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। रेलवे पुलिस को भविष्य में यात्रा करने के 11 ई टिकट, पूर्व की यात्रा के 14 ई टिकट और बरामद किये है। कुल 25 टिकट बुक हुई जिनका मूल्य 53548 रुपए है। इस कंप्यूटर सेंटर से पर 10 विभिन्न व्यक्तिगत आईडी मिली है जिनके माध्यम से ई टिकट का काला कारोबार चल रहा था। रेलवे पुलिस ने धर्मेंद्र पुत्र रतन कुमार को गिरफ्तार किया है और कंप्यूटर सेंटर से इस काले करोबार को चलाने के सभी उपकरणों को कब्जे में ले लिया है।

दूसरा मामला आगरा मंडल के रुदावल का है। फतेहपुर सीकरी रेलवे पुलिस राम निवास कॉलोनी रुदावल में छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस ने मौके से फ्यूचर यात्रा के 5 ई टिकट और पूर्व की यात्रा के 19 ई टिकट बरामद किए है। कुल 24 टिकटों की कुल धनराशि 9780 बरामद कर ली है।

रेलवे पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध रूप से टिकट के कारोबार को चलाने वाले उपकरण कम्प्यूटर व अन्य मशीनो को जब्त कर लिया है। आरोपी 4 विभिन्न व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से टिकटों को बनाता था। रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कर्यवाही को अंजाम दिया है।

Related Articles

Leave a Comment