Home » 25 गैंगस्टरों के ख़िलाफ़ आगरा पुलिस का चलेगा डंडा, अवैध रूप से कमाई करोड़ों की संपत्ति होगी ज़ब्त

25 गैंगस्टरों के ख़िलाफ़ आगरा पुलिस का चलेगा डंडा, अवैध रूप से कमाई करोड़ों की संपत्ति होगी ज़ब्त

by admin
Agra Police will run against 25 gangsters, property worth crores of illegally earned will be confiscated

Agra. अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले 25 गैंगस्टरों पर जल्द ही पुलिस का डंडा चलेगा। इनकी संपत्ति की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संगठित गिरोह चलाकर वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। अवैध धन अर्जित कर संपत्ति बनाने वालों को चिह्नित करके कार्रवाई चल रही है।

तीन दिन पहले मंटोला में सट्टेबाज आरिफ के घर, प्लॉट, स्कूटर और खातों को कुर्क किया गया था। अब और 25 गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं। उनकी संपत्ति की जांच कराई जा रही है। इनको चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। उनका आदेश मिलने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी। कुछ की रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है। इन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व में पुलिस 12 गैंगस्टरों पर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है। सबसे ज्यादा संपत्ति प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के आरोपी विष्णु प्रकाश रावत की 24.51 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। इसके अलावा जोंस मिल परिसर में धमाके के आरोपी रज्जौ जैन की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई हुई थी। दवा और भू माफिया की भी संपत्ति जब्त हो चुकी है।

Related Articles