Home » जेल में बंद रिश्तेदार की पैरवी करने पहुंचे फौजी पर आगरा पुलिस ने बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

जेल में बंद रिश्तेदार की पैरवी करने पहुंचे फौजी पर आगरा पुलिस ने बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

by admin
Agra police showered fire and punches on army personnel for jailing relatives, video viral

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक वीडियो गुरुवार दोपहर का है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मुलाकात और उसकी पैरवी के लिए जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला एक फौजी आगरा दीवानी आया था। बस इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और मौके पर पहुंच गई न्यू आगरा पुलिस।

पुलिस द्वारा फौजी को पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि फौजी के साथ न्यू आगरा पुलिस ने हद दर्जे की बदतमीजी और मारपीट की। इसके बाद दीवानी से भागे फौजी ने एक मॉडल शॉप के अंदर घुस कर जान बचाई। मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि मॉडल के अंदर घुसे फौजी जहां अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं न्यू आगरा की पुलिस लातों से फौजी को पीट रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से न्यू आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित फौजी का नाम मुकुल देव है। जो जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है और इस समय भटिंडा में तैनात है।

See Video Below link –

https://www.facebook.com/530430383966218/posts/1331938570482058

Related Articles