आगरा। आगरा जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार के नेतृत्व में लगी पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के दिशा निर्देश पर 77 गैर जमानती वारंटी और 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल आपको बताते चलें एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने लगातार वारंटी अपराधी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ रखा है। समय-समय पर इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार की रात को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत और 78 टीम को यह सफलता हाथ लगी है।
जनपद आगरा की पुलिस ने 77 गैर जमानती वारन्टी और 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मलपुरा थाना नंबर एक पर है। थाना मलपुरा पुलिस में 14 वारंटी और 7 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दूसरे नंबर पर थाना डौकी है। जिसमें 14 वारंटी और एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। तीसरे नंबर पर थाना सिकंदरा पुलिस है। जिसमें 10 वारंटी और पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए जनपद आगरा की पुलिस को दिशा निर्देश दे रहे हैं।