Home » आगरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ब्रीफ़िंग, अधीनस्थों को दिए जा रहे हैं दिशा-निर्देश

आगरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ब्रीफ़िंग, अधीनस्थों को दिए जा रहे हैं दिशा-निर्देश

by admin

आगरा। आगरा की पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ में पुलिस की ब्रीफिंग चल रही है। आगरा शहर के एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे और आगरा एसपी ग्रामीण पश्चिमी जनपद आगरा के क्षेत्राधिकारी और थानेदारों के साथ में पुलिस की ब्रीफिंग कर रहे हैं। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में यह ब्रीफिंग का कार्यक्रम चल रहा है।

दरअसल आपको बताते चलें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा आगमन की संभावना है। बताया जा रहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा कॉलेज मैदान में चल रहे 65वें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन जिला आगरा तैयारियों में जुट गया है।

बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले आगरा के एयरपोर्ट पर आएंगे और उसके बाद सड़क मार्ग यानि फ्लीट से होते हुए आगरा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।आगरा कॉलेज मैदान पर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर कहीं कोई चूक न हो जाए इसको लेकर थानेदार और क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Related Articles