आगरा में बैंक के अंदर सरेशाम लाखों रुपयों की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली दुस्सासिक घटना का खुलासा आगरा पुलिस जल्द कर सकती है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग रोहता के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में पांच डकैतों ने 58 लाख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें चार डकैत बैंक के अंदर घुसे थे और एक डकैत बाहर रैकी कर रहा था। हालांकि इस घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी एडीजी और एसएसपी सहित पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे थे। तमाम सारे सीसीटीवी फुटेज और खुलासे में लगाई गई टीमों से मिली जानकारी के बाद आगरा पुलिस को बीती रात बैंक डकैती खुलासे में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना को बैंक के अस्थाई कर्मचारी ने दोस्तों की मिलीभगत से वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने खंदारी निवासी शनि जाटव, बैंक कर्मी पुनीत और मास्टरमाइंड ठाकुर दास को चिन्हित कर लिया है। आगरा पुलिस इस मामले में कभी भी खुलासा जल्द खुलासा करके प्रेस वार्ता कर सकती है और बैंक के अंदर लाखों रुपयों की डकैती से पर्दा हटाकर लूटी गई रकम की भी बरामदगी आगरा पुलिस कर सकती है।