Home » आगरा पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 5 दोपहिया वाहन एक पिस्टल बरामद

आगरा पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 5 दोपहिया वाहन एक पिस्टल बरामद

by admin
Agra police arrested three members of vehicle thief gang, 5 two wheelers one pistol recovered

आगरा। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर चेकिंग में लगी थाना खंदौली पुलिस को बीती रात एक सफलता हाथ लगी है। दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्यों को खंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गैंग के सभी सदस्य जनपद हाथरस के रहने वाले हैं। पकड़े गए गैंग के सदस्यों के नाम अग्रसेन, सोनू और राजा बाबू है। थाना खंदौली पुलिस ने इनके कब्जे से पांच दुपहिया वाहन एक अवैध तमंचा ₹15000 लूट के नगद और अन्य सामान को भी बरामद किया है।

आपको बताते चलें कि इन दिनों ताजनगरी में अपराध की वारदातों में इजाफा हुआ है। लूट और चोरी की वारदाते बड़ी तेजी से आगरा में बढ़ी है। जिसको लेकर लगातार एसएसपी आगरा की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं दिशा-निर्देशों पर चेकिंग में लगी थाना खंदौली पुलिस को बीती रात सफलता मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वाहन लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है। आरोपियों के मुताबिक वे लोगों से वाहन व अन्य सामान लूटने के बाद पिस्टल से डरा धमका कर भाग जाते थे। इसके बाद चोरी किया हुआ माल आपस में बंटवारा कर लेते थे।

पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को कर जेल भेज दिया है, सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गैंग के बाकी सदस्यों के धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles