Home » नवरात्र उपासक बच्चों के लिए शिव सेना आगरा ने किया फलाहार का आयोजन

नवरात्र उपासक बच्चों के लिए शिव सेना आगरा ने किया फलाहार का आयोजन

by pawan sharma

आगरा। शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया की ओर से नवरात्रों के उपासकों के लिए वृहद स्तर पर फलाहार का आयोजन किया गया। इस फलाहार कार्यक्रम में शामिल हुए उपासक बालक और कन्याओं का शिव सैनिकों ने विधि विधान के साथ पूजन किया और फिर सभी को एक साथ फल वितरित किये। सभी उपासकों ने मैया के नाम का जाप कर व्रत खोल और फलाहार किया। नवरात्रों में पहली बार इस तरह के आयोजन को देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग उत्साहित दिखाई दिए और इस आयोजन के लिए शिव सैनिकों को बधाई भी दी।

शिवसेना जिला प्रमुख ने इस आयोजन को करके नवरात्रों के उपासकों के लिए इसी तरह से एक साथ व्रत खोल फलाहार कराने की नई परंपरा शुरु करने का प्रयास किया है। इस दौरान शिव सेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने राजनैतिक दल और शासन प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि अभी किसी विशेष समुदाय के व्रत चल रहे होते तो शहर भर में न जाने कितने रोजा अफ्तार हो चुके होते लेकिन हिंदुओ का कोई त्योहार या व्रत हो तो शासन प्रशासन कोई इंतजाम नही करता बल्कि हम आपस मे ही उसे मानकर खुशियां बटोर लेते है।

शिवसेना जिला प्रमुख का कहना था कि यह बहुत बड़ी विडंबना है कि हिंदुओं के देश मे हिंदुओ के त्योहार या पर्व को हर्षो उल्लास के साथ सरकार, शासन-प्रशासन नही मानता है बल्कि विशेष धर्म के पर्व को मानते हुए उन्हें दावत तक दी जाती है। शिव सेना जिला प्रमुख ने विशेष धर्म के लोगों को कैंसर तक कहा जो देश को खोखला कर रहा है और हम वोट की खातिर कुछ नही कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment