आगरा। 24 जुलाई की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 1604 पहुंच गयी है। शुक्रवार को 52 साल की सुभाष बाजार निवासी महिला मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, उनकी मौत हो गई। अब तक कोरोना पॉजिटिव 97 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 206 पहुंच गयी है।
आज आए कोरोना के नए मामलों में 55 साल के कमला नगर निवासी मरीज, 59 साल तोता का ताल मदिया कटरा निवासी मरीज, 38 साल के ध्रुव नगर पश्चिमपुरी निवासी मरीज, 34 साल के माईथान निवासी मरीज, 40 साल के शमसाबाद निवासी मरीज, 42 साल के नगला जस्सा निवासी मरीज, 56 साल के कोटली बगीची देवरी रोड निवासी मरीज, 46 साल के न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर निवासी मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। 76 साल के तोता का ताल लोहामंडी निवासी मरीज, 74 साल के उत्तमपुरी रोड गुम्मड निवासी मरीज, 16 साल के कमला नगर निवासी मरीज, 52 साल के सुल्तानपुरा निवासी मरीज, 22 साल के पीपल मंडी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज शुक्रवार को 10 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1301 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 206 हो गयी है।