Agra. आगरा में मेट्रो परियोजना का काम तेज गति के साथ चल रहा है। फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने मेट्रो के पहले एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण कार्य भी गति पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दावा किया है कि मात्र 36 घंटे में ताजपूर्वी मेट्रो स्टेशन की छत तैयार करने के लिए नौ डबल टी-गर्डर रख दिए गए हैं जिसके बाद स्टेशन आकार ले रहा है। तीन एलिवेटेड स्टेशन निर्माणाधीन हैं। जिनमें सबसे पहले ताजपूर्वी गेट स्टेशन तैयार हो रहा है।
आगरा परियोजना प्रबंधक अरविंद राय ने बताया कि अब तक कुल 11 डबल टी गर्डर रखे जा चुके हैं। जिनमें नौ गर्डर 36 घंटे में रखे गए हैं। साथ ही 16 पिलर की कैप रखी जा चुकी है। हमारा लक्ष्य रिकार्ड टाइम में मेट्रो काम पूरा करना है।
मेट्रो रूट के 50 मीटर दायरे में निर्माण के लिए मेट्रो से लेनी होगी अनुमति –
जिन लोगों के घर या प्रतिष्ठान आगरा मेट्रो रूट के 50 मीटर दायरे में है। उन्हें निर्माण के लिए यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन से भी अनुमति लेनी होगी। आगरा विकास प्राधिकरण यूपीएमआरसी की एनओसी के बिना कोई नक्शा पास नहीं करेगा। सोमवार से प्राधिकरण ने यह नियम लागू कर दिया। आगरा विकास प्राधिकरण ने मेट्रो रेल रूट के 50 मीटर दायरे में बनने वाले भवनों के नक्शे पास करने के लिए यूपीएमआरसी की अनुमति अनिवार्य कर दी है। आगरा विकास प्राधिकरण मेट्रो रूट के 50 मीटर दायरे में विकास शुल्क पहले ही 10 फीसदी तक बढ़ा चुका है। अब मानचित्र स्वीकृत करने के लिए एनओसी भी अनिवार्य करने का आदेश जारी कर दिया गया।
आगरा विकास प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक आरके सिंह ने बताया कि मेट्रो की एनओसी के संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी पहले ही यह बता चुके थे कि नक्शा पास करने के लिए उनकी अनुमति लेनी होगी।
अरविंद कुमार राय प्रोजेक्ट निदेशक आगरा मेट्रो ने बताया कि तीन एलिवेटेड स्टेशनों पर लगभग 144 T गार्डर लगाए जाएंगे। जिनका निर्माण मेट्रो के कास्टिंग यार्ड में चल रहा है। एक T गार्डर लगभग 44 टन का होता है।