Agra. आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट के चुनावी केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर लोकसभा सांसद प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल झूठी घोषणाओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी चुनावी गारंटी झूठी गारंटी है। वह भ्रष्टाचार के आरोप में अंदर हैं, और उसको स्वीकार नहीं कर पा रहे। अरविंद केजरीवाल की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। इस समय देश मोदी की गारंटी की गारंटी को गारंटी मान रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को जमीन पर उतारने के लिए कवायदें शुरू कर दी हैं। आगरा सुरक्षित सीट भी 400 के इस आंकड़े में एक मोती बनेगा और यहाँ से इस बार भाजपा 5 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करेगी, इसके लिए धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने आगरा सुरक्षित सीट पर उन्हें पुनः टिकट देकर चुनावी रण में भेजा है। आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट का चुनावी कार्यालय एक अहम करदार निभाता है, यही से प्रत्याशी अपनी टीम के साथ रणनीति तैयार करता है। भारतीय जनता पार्टी ने आज आगरा सुरक्षित सीट का चुनावी कार्यालय विधिवत रूप से शुरू किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर एकजुट है, उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि अगर मोदी गारंटी देते हैं तो उन्हें मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। आज मोदी विश्वास के प्रतीक हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीबीआई, ईडी एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा कहकर संविधान का और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं।
आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आगरा जनपद के नौ विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, एमएलसी भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।