आगरा। 72 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। छोटा बच्चा हो या फिर बुजुर्ग हर कोई आजादी के जश्न में रंगा हुआ नजर आ रहा है। आजादी के जश्न में धर्म और जातिवाद के बंधन भी टूटते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सेवा आगरा के ध्वजारोहण समारोह में देखने को मिला। सुल्तानगंज की पुलिया पर छोटे-छोटे बच्चे हाथों में हाथ थाम कर आजादी के जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।
सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जैसे ही सुल्तानगंज की पुलिया पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ तो वहां से निकलने वाले सभी लोग वहीं रुक गए और राष्ट्रगान में शिरकत का आजादी के जश्न में शामिल हुए।
सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल का कहना था कि आज छोटे-छोटे बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाया गया है मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के ध्वजारोहण कराया गया साथ ही अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी इसमें शिरकत कर सभी को जातिवाद खत्म करने और सभी को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया है। लोगों का कहना था कि राष्ट्रीय पर्व किसी धर्म या मजहब के नहीं होते। राष्ट्र सभी का है और इन राष्ट्रीय पर्व को सभी को मिलकर मनाना चाहिए।
फिलहाल इस कार्यक्रम में शिरकत कर मदरसे के छात्र भी उत्साह दिखाई दिए और सभी को आजादी के जश्न की बधाइयां दी। बच्चों ने लोगों से प्रेम भाव के साथ रहने की अपील भी की।