255
आगरा। अरसे बाद शहर में प्रतिदिन आ रहे कोरोना के मामले 40 तक पहुंच गए हैं। यानी एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अगले दिनों अगर यही हाल रहा तो संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन सख़्त कदम उठा सकता है। आज 25 अगस्त को कोरोना के रिकॉर्ड 40 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2592 पहुंच गयी है। वहीं अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल 107 की मौत हो चुकी है, आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 296 हो गयी है।
आज मंगलवार को कई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2189 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 296 हो गयी है। अब तक 1,02,958 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.45 है। जिले में 142 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।