Home » आगरा जिला अस्पताल को लगातार दूसरी बार मिला ‘कायाकल्प अवार्ड’

आगरा जिला अस्पताल को लगातार दूसरी बार मिला ‘कायाकल्प अवार्ड’

by admin
Agra District Hospital receives 'Rejuvenation Award' for the second time in a row

Agra. जिस तरह से जिला अस्पताल की सूरत बदल रही है उसी तरह जिला अस्पताल के चिकित्सकों की कार्यप्रणाली में भी बदलाव आ आया है। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाला कायाकल्प अवार्ड दूसरी बार आगरा जिला अस्पताल को मिला है। राज्य सरकार की ओर से कायाकल्प अवार्ड मिलने से जिला अस्पताल के चिकित्सक काफी उत्साहित है।

शनिवार को कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नवीन जैन शामिल हुए। जिला अस्पताल के चीफ़ सुप्रीडेन्ट डॉ सतीश वर्मा ने महापौर का स्वागत सत्कार किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि यह लगातार दूसरी बार है जब जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड तीन निरीक्षण के बाद मिलता है। पहला निरीक्षण उस अस्पताल की ही टीम करती है जिसे इंटरनल अस्सिमेंट कहते है, दूसरा अस्सिमेंट अन्य अस्पतालों की टीम करती है और तीसरा अस्सिमेंट राज्य सरकार की टीम करती है। लेकिन पहले निरीक्षण में अगर आपकों 70 प्रतिशत अंक मिलते है तभी आप अगले दौर में शामिल हो पाओगे।

कायाकल्प अवार्ड के लिए टीम अस्पताल की बिल्डिंग, सुविधाओं, उपकरणों, चिकित्सीय मशीनों, साफ सफाई, मेडिकल वेस्ट का निस्तारण, अन्य चीजों पर करती है जिसमें आगरा के जिला अस्पताल खरा उतरा है। राज्य सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड में ज़िला अस्पताल को वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-2020 में भी चयनित किया गया था।

इस समारोह के दौरान महापौर नवीन जैन ने अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने व इस अवार्ड में शामिल हर कर्मचारी, चिकित्सक व अन्य सभी को सम्मानित किया।

कायाकल्प कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में महापौर नवीन जैन अस्पताल कर्मियों की इस अवार्ड के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश का नेतृत्व सही हाथों में है जिसका परिणाम है कि जहां पहले लोग सरकारी अस्पतालों की सकल देखना पसन्द नहीं करते थे वहां अब लोग अपना इलाज करा रहा है और सकुशल स्वस्थ हो कर घर जा रहे हैं। अस्पताल स्टाफ़ की लग्न और मेहनत को देखते हुए आशा करता हूँ कि ज़िला अस्पताल के आप सभी स्टाफ़ के अथक प्रयासों से वह दिन दूर नहीं जब आगरा का ज़िला अस्पताल एम्स जैसे बड़े बड़े अस्पतालों में गिना जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ज़िला अस्पताल के चीफ़ सुप्रीडेन्ट डॉ सतीश वर्मा, ज़िला अस्पताल के प्रबन्धक डॉ मोहित भारती, डॉ सी पी वर्मा एवं अन्य मेडिकल स्टाफ़ मौजूद रहा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles