Home » Agra Corona Update : कोरोना पॉजिटिव के आये नए केस, कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुँचा 327

Agra Corona Update : कोरोना पॉजिटिव के आये नए केस, कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुँचा 327

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि होने के कारण कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। बुधवार शाम तक 19 नए कोरोना संक्रामित मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 327 पर पहुंच गया है। वहीं चार लोगों के स्‍वस्‍थ होने पर उनको डिस्‍चार्ज किया जा रहा है। आगरा में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो 30 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण मामलों की रिपोर्ट बुधवार शाम को आई तो कोरोना के 19 नए पॉजीटिव केस के साथ कोरोना संक्रमण के मामले 327 हो गए। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले मंगलवार को 41 कोरोना संक्रमित मिले थे जो एक ही दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित थे। मंगलवार सुबह 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी वहीं देर रात 13 नए मामले के साथ यह आंकड़ा 41 पर पहुंचा था।

वहीं सामने आया है कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रहे एसएन के टेक्नीशियन में कोरोना की पुष्टि होने से खलबली मची हुई है। कोरोना के बढते मामलों को लेकर जिला अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल एसएन के टेक्नीशियन ले रहे हैं। एसएन के टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर साथी टेक्नीशियन में आक्रोश है। बुधवार को टेक्नीशियन एसोसिएशन ने विरोध भी किया था। उनका कहना हैं कि कोरोना से लड़ने वाली खराब गुणवत्ता की किट दी जा रही है जिसके कारण टेक्नीशियन को कोरोना हुआ है।

कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती या इनके संपर्क में आने वाले लोग हैं। इनकी संख्या सौ से अधिक हैं। जबकि पारस हॉस्पिटल दूसरा बड़ा कोरोना संक्रमण फैलाने वाला हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिला अधिकारी पी.एन सिंह ने बताया कि सभी नए संक्रमित लोगों का उपचार कराया जा रहा है।

Related Articles