आगरा। 20 जुलाई की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1517 पहुंच गया है। आज 9 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 169 हो गयी है। संक्रमित मृतकों की संख्या 94 है।
आज आए कोरोना के नए मामलों में 26 साल की कालिंदी विहार निवासी महिला मरीज, 25 साल के खेरिया मोड निवासी मरीज, 53 साल के राम मोहन नगर दयालबाग निवासी मरीज, 46 साल की गोपालपुरा निवासी महिला मरीज, 36 साल की आवास विकास जगदीशपुरा निवासी महिला मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मानस नगर निवासी 65 साल के मरीज, 66 साल की महिला और 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा 55 साल के रुई की मंडी सदर निवासी मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
आज सोमवार को 9 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1254 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 169 हो गयी है। अभी तक आगरा में 36410 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 84 है।