आगरा। ताजनगरी में कोरोना को लेकर एक बार फिर खतरे की घंटी बज रही है। प्रतिदिन आ रहे कोरोना के मामले के बाद आगरा में आंकड़ा 1 हज़ार के करीब पहुंच चुका है। वहीं प्रतिदिन संक्रमित मरीज की हो रही मौत की ख़बर शहरवासियों में भय का माहौल पैदा कर रही है। आज 8 जून को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 980 पहुंच गया है। वहीं कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत के बाद संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है।
आज सोमवार को आये कोरोना संक्रमित के मामलों में कृष्णा कॉलोनी जीवनी मंडी क्षेत्र का 36 साल का युवक दिल्ली से आगरा आया था, उसे निमोनिया की शिकायत होने पर भर्ती किया गया, उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी तरह से दिल्ली से 30 साल का युवक रुनकता अपने घर लौटा, उसे परेशानी होने पर जांच कराई, रिपोर्ट पॉजिटिव है। एसएन इमरजेंसी में 10 साल के बच्चे को भर्ती कराया गया, वह अहमदाबाद से लौटा था, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बालूगंज निवासी 45 साल की महिला को निमोनिया की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव है। कमला नगर 40 निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
वहीं शाहगंज निवासी मरीज के कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया था, उनकी मौत हो गई। उनकी नसों में खून का थक्का जम गया था। अभी तक 51 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को चार मरीज डिस्चार्ज किए गए, 822 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 107 है।