Home » Agra Corona Updat : कुल 11 मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा हुआ 678, दो मरीज की मौत

Agra Corona Updat : कुल 11 मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा हुआ 678, दो मरीज की मौत

by admin

आगरा। अभी रात में कोरोना संक्रमित के 3 नए मामले आने के बाद आज 7 मई को कुल 11 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 678 हो गई है। वहीं एसएन में ईलाज़ के दौरान कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत हो गयी जिसमें दैनिक जागरण अखबार में कार्यरत कोरोना संक्रमित एक वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ थे, इलाज के लिए उन्हें एसएन में वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। इसके अलावा निजी अस्पताल से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर की गई एक महिला की भी मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थी। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 20 हो गई है।

कोरोना संक्रमित के मामलों में ताजगंज क्षेत्र का एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बोदला क्षेत्र निवासी 32 साल की गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसे पहले ही एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा चुका है। जगदीशपुरा क्षेत्र के 46 वर्षीय युवक को तेज बुखार की शिकायत की शिकायत पर 4 मई को एसएन में भर्ती कराया गया था, वह भी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे 29 साल के एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डौकी निवासी 28 साल के युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

Related Articles