Home » कोरोना मरीज की शिकायत में आगरा एसएन के अधिकारी पाए गए दोषी, रिपोर्ट भेजी गई

कोरोना मरीज की शिकायत में आगरा एसएन के अधिकारी पाए गए दोषी, रिपोर्ट भेजी गई

by admin

आगरा। कुछ दिन पहले एसएन मेडिकल कॉलेज की आइसोलेशन वार्ड में एक गर्भवती महिला को अन्य पुरुष मरीजों के साथ रखा गया था, उस वार्ड में एक युवक अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ था। यह सब देख कर गर्भवती महिला ने अपने पति को फोन कर इन सब घटना से अवगत कराया था। उसके पति ने एसएन प्रशासन से इसकी शिकायत की थी लेकिन इसके बावजूद एसएन प्रशासन की लापरवाही का बदस्तूर जारी रहा। इस मामले में जिला प्रशासन में शिकायत हुई, शिकायत पर संज्ञान लिया गया जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के अधिकारी दोषी पाए गए और उनके खिलाफ कार्यवाई की रिपोर्ट भेजी गई है।

एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला का आरोप था की निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद जब उसकी जांच कोरोना पॉजिटिव आई तो एस एन के आइसोलेशन वार्ड में उसे पुरुष मरीजों के साथ रखा गया। जब पति द्वारा एसएन में शिकायत की गई तब उससे दूसरे वार्ड में व्हीलचेयर से ले जाया गया, इस दौरान इसका यूरिन बैग फट गया। बजाए उस स्थिति को ठीक करने के वह कर्मचारी उसे वार्ड के बाहर ही छोड़कर चला गया।

जब इस पूरे मामले की शिकायत हुई तो एसएन प्रशासन में खलबली मच गई। सीडीईओ जे रीभा ने बताया है कि इस मामले की जांच में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ एस सी जैन दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेजी गई है।

Related Articles